Breaking News

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, कहा- चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारी की मृत्यु पर परिवार को मिलेगी 30 लाख तक मदद

राज्य सरकार ने लोकसभा, विधानसभा, विधान परिषद चुनाव और उपचुनाव में तैनात कार्मिकों की ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने या घायल होने की दशा में आर्थिक सहायता की राशि बढ़ा दी है।

ड्यूटी के दौरान विभिन्न कारणों से मृत्यु होने पर 15 से 30 लाख रुपये तक अनुग्रह राशि के रूप में सहायता दी जाएगी। अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कैबिनेट बाई सर्कुलेशन संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

गौरतलब है कि वर्तमान में प्रशिक्षण अथवा मतदान व मतगणना ड्यूटी के दौरान किसी असामयिक दुर्घटना में मृत्यु होने पर परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता दी जाती है। अब इसे बढ़ाकर 15 लाख करने का फैसला किया गया है। इसी तरह ड्यूटी के दौरान किसी असामयिक दुर्घटना जैसे- आतंकी हिंसा, असामाजिक तत्वों द्वारा हत्या, बम विस्फोट आदि में मृत्यु पर सहायता राशि को 20 लाख से बढ़ाकर अब 30 लाख रुपये कर दिया है।

इसके अतिरिक्त आतंकवादी हिंसा व असामाजिक तत्वों, रोड माइंस, बम ब्लास्ट व हथियारों से हमला आदि में किसी अंग की स्थायी दिव्यांगता पर अभी 10 लाख रुपये की सहायता दी जाती है। अब इसे बढ़ाकर 15 लाख कर दिया गया है। किसी अन्य कारण से घटित दुर्घटना में किसी अंग की स्थायी दिव्यांगता पर वर्तमान में 5 लाख रुपये दिए जाते हैं। अब इसे बढ़ाकर 7.5 लाख रुपये कर दिया गया है।