आजकल लोगों के बीच बड़ी स्क्रीन वाले टीवी के क्रेज काफी बढ़ गया है क्योंकि इस पर स्पोर्ट्स, मूवी या सीरीज देखने का अलग ही मजा है। लेकिन अक्सर यह सोचकर इन्हें खरीदने का प्लान को छोड़ देते हैं कि बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी महंगे होंगे। लेकिन ऐसा नहीं है, तकनीकी क्षेत्र में बढ़ रही प्रतियोगिता को देखते हुए कंपनियां कम कीमत में स्मार्ट टीवी बाजार में उतार रही हैं। हम यहां 43 इंच वाले ऐसे ही स्मार्ट टीवी की लिस्ट लेकर आए हैं जो कि 25,000 रुपये के बजट रेंज में उपलब्ध हैं। आइए जानते हैं इन टीवी के बारे में डिटेल से।
Shinco SO43AS
कीमत: 18,199 रुपये
43 इंच वाले इस स्मार्ट टीवी का स्क्रीन रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2 यूएसबी, 3 एचडीएमआई पोर्ट और वाईफाई सपोर्ट दिए गए हैं। यह A-53 Quad core प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 1GB रैम और 8GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। यह एंड्राइड 8.0 और उससे अधिक के वर्जन को सपोर्ट करता है। इसमें Disney+Hotstar, Zee5, Sony Liv, Voot, Sun NXT, Jio Cinema, Eros Now, Hungama Play और Alt Balaji जैसे ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है।
Thomson TV
कीमत: 24,999 रुपये
Thomson के 43 इंच वाले स्मार्ट टीवी में गूगल प्ले स्टोर सपोर्ट दिया गया है। इसे एक्सक्लूसविली ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकता है। इसमें Netflix, YouTube और अमेजन प्राइम वीडियो जैसे ऐप्स प्री-इंस्टॉल्ड हैं। साथ ही गूगल असिस्टेंट सपोर्ट भी दिया गया है जिसका इस्तेमाल करके यूजर्स वॉयस के ही टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं।
Realme TV
कीमत: 21,999 रुपये
Realme Smart TV में 1920×1080 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 43 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह एंड्राइड 9.0 ओएस को सपोर्ट करता है। यह टीवी MediaTek MSD6683 प्रोसेसर से लैस है और इसमें गूगल प्ले स्टोर सपोर्ट दिया गया है। साथ ही कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट मौजूद है।
OnePlus TV
कीमत: 22,999 रुपये
OnePlus ने पिछले दिनों ही भारत में अपने टीवी की Y सीरीज को लॉन्च किया है। जिसमें 43 इंच डिस्प्ले वाला मॉडल भी शामिल है। इसमें Oxygen Play, OnePlus कनेक्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसे एक्सक्लूसिवली Amazon से खरीदा जा सकता है। इसमें फुल एचडी डिस्प्ले और Dolby Audio के साथ Dual 10W स्पीकर दिए गए हैं। इस स्मार्ट टीवी में प्रीलोडेड OTT ऐप्स के तौर पर Netflix, Prime Video और Hotstar मौजूद हैं।
कीमत: 20,999 रुपये
Hisense के 43 इंच वाले टीवी को Amazon से खरीदा जा सकता है। इसमें नॉइस रिडक्शन फीचर दिया गया है। साथ ही 24W सराउंड साउंड स्पीकर्स भी मौजूद हैं। इसमें यूजर्स को शानदार कलर डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 2GB रैम और 16GB स्टोरेज दी गई है।