उत्तर प्रदेश में वरासत अभियान के तहत अब तक 8,25,614 आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज किये गये है, जिनमें से 7,92,693 आवेदन निस्तारित किया गये है जबकि शेष को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये गये है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर वरासत अभियान 15 दिसम्बर से 28 फरवरी तक चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बिना किसी विवाद के उत्तराधिकार को खतौनियों में दर्ज करने के लिए सभी ग्राम सभाओं में वरासत अभियान चल रहा है। वरासत अभियान के तहत वरासत दर्ज कराने के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आवेदन करने की सुविधा है। अभियान के तहत किसी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नबंर 0522-2620477 जारी किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने सभी मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों से कहा है कि जिले में दर्ज व निस्तारित होने वाले वरासत प्रकरणों का नियमित अनुश्रवण करे तथा यह भी सुनिश्चित करें कि कोई भी वरासत प्रकरण किसी भी स्तर पर समय सीमा के उपरान्त लम्बित न रहे। वरासत के प्रकरणों में समय से कार्यवाही की जाए जिससें कोई विधिक उत्तराधिकारी अपने उत्तराधिकार से वंचित न रहें।