Breaking News

यूपी चुनाव में लकी रहे BJP और SP के 13 प्रत्याशी, एक हजार से कम रहा जीत का अंतर

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे ऐतिहासिक रहे और राज्य में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 255 सीटें अपने दम पर जीत कर सत्ता में वापसी की. वहीं राज्य में इस बार के चुनाव में कई रिकार्ड बने. जिसमें कुछ प्रत्याशी सबसे ज्यादा मतों से जीते तो कुछ की किस्मत अच्छी रही और वह एक हजार से कम मतों के अंतर से चुनाव जीते. फिलहाल इस मामले में बीजेपी के प्रत्याशियों की संख्या समाजवादी पार्टी की तुलना में ज्यादा है. यूपी चुनाव में जहां बीजेपी के सात प्रत्याशी 1000 से कम वोटों के अंतर से जीतने में कामयाब रहे वहीं एसपी के छह प्रत्याशी एक हजार से कम वोटों से जीतर विधानसभा की दहलीज पार कर सकें है.

हालांकि गाजियाबाद जिले की साहिबाबाद सीट से बीजेपी के प्रत्याशी सुनील कुमार शर्मा ने सबसे ज्यादा अंतर से जीत दर्ज की और चुनाव में उन्हें कुल 3,22,882 वोट मिले. वहीं केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह ने भी रिकॉर्ड बनाया. उन्हें 244319 वोट मिले. राज्य में करीब एक दर्जन सीटें ऐसी रही, जिसमें जीत और हार का अंतर एक लाख से ज्यादा रहा. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हैं. वहीं राज्य में 13 ऐसी सीटें ऐसी थीं जहां जीत-हार का अंतर एक हजार से भी कम कम रहा है. इन जीते हुए प्रत्याशियों की किस्मत अच्छी रही और कम मत के अंतर से जीतने के बाद ये विधानसभा में पहुंचे. राज्य में कम मतों के अंतर से जीतने वालों में बीजेपी के 7 और एसपी के 6 प्रत्याशी हैं.

विजयी प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र दल अंतर
अशोक कुमार राना धामपुर  बीजेपी 203
सकेंद्र प्रताप कुर्सी  बीजेपी 217
स्वामी ओमवेश चांदपुर  एसपी 234
फरीद महफूज किदवई रामनगर  एसपी 261
मोहम्मद ताहिर खान इसौली  एसपी 269
बलदेव औलख बिलासपुर  बीजेपी 307
कृष्णपाल मलिक बड़ौत  बीजेपी 315
मुकेश चौधरी नकुड़  बीजेपी 315
वीर विक्रम सिंह कटरा  बीजेपी 357
प्रदीप कुमार यादव डिबियापुर  एसपी 473
सैयदा खातून सैयदा खातून  एसपी 771
रितेश कुमार गुप्ता मुरादाबाद नगर  बीजेपी 782
सचिन यादव जसराना  एसपी 836