Breaking News

मोदी ने रद्द किया अपना प्रस्तावित बंगाल दौरा, कोरोना पर कल करेंगे बैठक

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना पश्चिम बंगाल दौरा (Modi Visit) रद्द कर दिया है. पीएम ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वो कोरोना संबंधी एक हाई-लेवल रिव्यू बैठक करेंगे, इस वजह से रैली रद्द कर दी गई है.

प्रधानमंत्री मोदी कल पश्चिम बंगाल के मालदा, मुर्शिदाबाद, सिवली और दक्षिण कोलकाता में 4 रैलियां प्रस्तावित थी. कोरोना संकट के चलते पीएम अपनी सभी रैलियां रद्द (Modi Visit) कर दी है. पीएम की इन रैलियों को रद्द करने के लिए लगातार मांग भी उठ रही थी.

इससे पहले आज पीएम मोदी ने ऑक्सीजन की आपूर्ति की समीक्षा करने और इसकी उपलब्धता को बढ़ाने के तरीकों और साधनों पर चर्चा करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में अधिकारियों ने ऑक्सीजन आपूर्ति में सुधार के लिए पिछले कुछ हफ्तों में किए गए प्रयासों के बारे में पीएम मोदी को जानकारी दी.