Breaking News

मुसलमानों को दिया गया आरक्षण संविधान के मुताबिक नहीं: अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने मुस्लिमों के लिए 4 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण हटाए जाने के बाद कांग्रेस पर निशाना साधा है। शाह ने कहा है कि धर्म के आधार पर आरक्षण देने का कोई भी प्रावधान संविधान में नहीं है। शाह ने कहा, ‘कांग्रेस सरकार ने ध्रुवीकरण की राजनीति की वजह से अल्पसंख्यकों को आरक्षण दिया।

भाजपा ने उस आरक्षण को खत्म कर दिया और इसे वोक्कालिंगा व लिंगायत समुदाय को दे दिया।’ अमित शाह ने कहा, ‘अगर सरदार पटेल न होते, हैदराबाद को कभी आजादी न मिलती, बीदर को भी स्वतंत्रता प्राप्त न होती। शाह गोराता गांव में लोगों के बलिदान को भी हाइलाइट किया, जिन्हें 2.5 फुट ऊंचे तिरंगे की मेजबानी के लिए एक क्रूर निजाम की सेना ने कथित तौर पर मार दिया था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के गोरता में एक स्मारक का उद्घाटन भी किया। इसके साथ ही उन्होंने गोरता गांव में 103 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया।