Breaking News

मुरादाबाद में दर्दनाक हादसा, हाईवे पर पशुओं से भरा कंटेनर पलटा- 6 कारोबारियों की मौत कई घायल

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के गजरौला इलाके में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। नेशनल हाईवे पर पशुओं से भरा कंटेनर सड़क किनारे गहरी खाई में पलट गया। हादसा सोमवार सुबह कंटेनर का अगला टायर फटने के कारण हुआ। कंटेनर में सवार छह पशु कारोबारियों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 7 पशु कारोबारी घायल हो गए। काफी मशक्कत के बाद घायल व्यापारियों और शवों को बाहर निकाला गया। हादसे में 15 पशुओं की भी मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लगा है। करीब दो घंटे तक लगे जाम में एक हजार से अधिक वाहन फंस गए।

 

जानकारी के एनुसार सोमवार सुबह करीब 8 आठ बजे नेशनल हाईवे पर गांव मोहम्मदाबाद के पास टायर फटने के बाद पशुओं से भरा कंटेनर सड़क किनारे गहरी खाई में पलट गया, जिससे अफरातफरी मच गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। कंटेनर में फंसे पशु कारोबारियों को बाहर निकालने का काम शुरू किया। जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। क्रेन बुलाकर कंटेनर सीधा कराया गया।

कंटेनर पलटने पर सम्भल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के ओबरी गांव निवासी हसन (55) पुत्र इस्माइल, शानू (20) पुत्र लड्डन, नाजिम (22) पुत्र अख्तर, पाकबड़ा थाना क्षेत्र के सहसपुर निवासी अकरम (22) पुत्र असलम, मुरादाबाद जिले के मोहम्मदपुर के मोहल्ला नवाब अली निवासी हरि सिंह (45) पुत्र हेमराज की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दुलेचंद (60) मोहन सिंह ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया।

हादसे में ओबरी निवासी तौफीक, जैनुल, सहसपुर निवासी इंतजार समेत सात लोग घायल हो गए। कंटेनर से बाहर निकालकर सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान हाईवे पर करीब दो घंटे जाम की स्थिति बनी रही है। जानकारी मिलने पर मृतकों व घायलों के परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए थे। सीओ सतेंद्र कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया।