Breaking News

मुनव्वर राना को MP के मंत्री ने लिया आड़े हाथ, शायर को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात

मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने विख्यात शायर मुनव्वर राना पर निशाना साधा है. उन्होंने मुनव्वर राना को देशद्रोही बताया. सारंग ने कहा कि राना की कथनी और करनी में अंतर है. ऐसे विघटनकारी लोगों के विचारों को जनता ने नेस्तनाबूद किया. राना शायरियों में कुछ और मन में कुछ और रखते हैं. ऐसे लोग जाति धर्म की राजनीति करते हैं.

मंत्री विश्वास सारंग ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब जो भी स्वाभिमानी कांग्रेसी है वह नेहरू परिवार की चमचागिरी नहीं करेंगे. चुनावों में राजनीतिक दलों को जनता ने बड़ा संदेश दे दिया है. बिना काबिलियत के पार्टी की जिम्मेदारी नहीं दी जानी चाहिए. एक खानदान एक व्यक्ति विशेष की पार्टी है कांग्रेस.

पचमढ़ी में होगी सरकार की चिंतन बैठक
मंत्री विश्वास सारंग ने सरकार के चिंतन शिविर पर भी बात की. उन्होंने बताया कि चिंतन शिविर पचमढ़ी में होगा. इसमें विकास के रोड मैप और योजनाओं पर विस्तार से चर्चा होगी. जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी बनाने के लिए मंथन होगा. ये चिंतन शिविर 26 और 27 मार्च को होगा. मंत्रिमंडल के कामकाज को लेकर भी इसमें चर्चा होगी. सीएम शिवराज मंत्रियों से संवाद करेंगे.

कमलनाथ की सदन में गैरमौजूदगी पर सियासत
पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आने के बाद प्रदेश की सियासत गर्मा गई है. विधानसभा सत्र से नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ की गैरमौजूदगी पर भी सियासत हो रही है. सारंग ने कहा कि विपक्षी विधानसभा सत्र को लेकर गंभीर नहीं. विपक्ष का विकास से कोई लेना-देना नहीं. विपक्ष हंगामे के लिए सदन का उपयोग करता है.

राना ने कही थी ये बात
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद शायर मुनव्वर राना ने कहा था कि अगर योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बनते हैं तो वे यूपी छोड़ देंगे. बीते दिनों जब यूपी विधानसभा चुनाव के परिणाम आए और राज्य में एक बार फिर योगी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया, तो मुनव्वर राना सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाने लगे. इंटरनेट यूजर्स उन्हें यूपी छोड़ने की सलाह देते नजर आए. खबरें यहां तक आईं कि भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने मुनव्वर राना का पश्चिम बंगाल का टिकट कटवा दिया है.