Breaking News

मुख्यमंत्री का महराजगंज दौरा: हवाई सर्वेक्षण कर CM योगी ने जाना पूर्वांचल का हाल

महराजगंज जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने आए सुबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को फरेंदा व सदर तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा किया। इसके उपरांत बृजमनगंज क्षेत्र के जीएस पब्लिक स्कूल शहाबाद में दस बाढ़ पीड़ित परिवारों से मिले, उनकी समस्याएं सुनी और राहत सामग्री का वितरण कर हर संभव मदद का भरोसा भी दिया।

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाढ़ सुरक्षा एवं राहत बचाव कार्य को लेकर सरकार गंभीर हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत बचाव कार्य युद्ध स्तर संचालित किया जा रहा हैं। इसके साथ ही पीड़ित परिवारों तक बाढ़ राहत सामाग्री भी मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने महराजगंज जनपद के सभी बाढ़ प्रभावित 155 गांवों में तीन दिनों के अंदर नोडल अधिकारी की तैनाती सुनिश्चित कर राहत सामाग्री का वितरण कराने का निर्देश भी दिया।

इसके साथ ही बाढ़ पीड़ितों के प्रति अपनी और सरकार की प्रतिबद्धता को प्रकट करते हुए कहा कि हर परिस्थिति में सरकार आपके साथ खड़ी है। लेकिन शासन प्रशासन के प्रयासों के बीच आप सभी की सावधानी व सतर्कता भी अहम है। बाढ़ कम होने के बाद गांवों में संक्रामक बीमारी पांव न पसारे इसके लिए सरकार द्वारा कल से शुरू की जा रही विशेष अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल, स्वच्छता व स्वास्थ सेवाओं की सुलभ किया जाए। इसके लिए सभी विभाग मिल कर सामूहिक प्रयास करें।

इस दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, विधायक बजरंग बहादुर सिंह, प्रेमसागर पटेल, ज्ञानेन्द्र सिंह, जयमंगल कन्नौजिया, अमनमणि त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष परदेसी रविदास, डीएम डॉ. उज्जवल कुमार, एसपी प्रदीप गुप्ता, सीडीओ गौरव सोगरवाल आदि मौजूद रहें।