Breaking News

मुंबई की विशेष कोर्ट ने चंदा,दीपक कोचर और वेणुगोपाल धूत को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

मुंबई की एक विशेष अदालत ने (By Special Court in Mumbai) गुरुवार को आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व प्रमुख (Former Head of ICICI Bank) चंदा कोचर (Chanda Kochar), उनके व्यवसायी पति (Her Businessman Husband) दीपक कोचर (Deepak Kochar) और वीडियोकॉन ग्रुप के अध्यक्ष (Videocon Group Chairman) वेणुगोपाल धूत (Venugopal Dhoot) को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया (Sent to Judicial Custody for 14 Days) ।

कोचर को 23 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था और धूत को 26 दिसंबर को, आज उनकी सीबीआई रिमांड समाप्त होने के बाद विशेष केंद्रीय जांच ब्यूरो के समक्ष उनको पेश किया गया। चूंकि जांच एजेंसी को आईसीआईसीआई-वीडियोकॉन धोखाधड़ी मामलों में आगे हिरासत में पूछताछ के लिए उनकी आवश्यकता नहीं थी, इसने एक पखवाड़े के लिए न्यायिक हिरासत मांगी, जिसे 10 जनवरी, 2023 तक के लिए मंजूर कर लिया गया।