Breaking News

मिशन मोड़ में BJP: जानें कार्यकारिणी से पहले PM मोदी के रोड शो के मायने

भाजपा (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी (national executive) में भाग लेने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के दिल्ली में रोड शो (Delhi Road Show) के बड़े राजनीतिक मायने हैं। यह भाजपा की भावी चुनावी तैयारियों के मिशन मोड (Mission mode of election preparations) का एक हिस्सा है। साथ ही यह संदेश भी है कि प्रधानमंत्री गुजरात की तरह देश के हर राज्य में पार्टी की मजबूती के लिए पूरी तरह साथ खड़े हैं। इसके अलावा कार्यकारिणी ने पार्टी में नए नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंप कर यह संकेत दिए हैं कि वह पीढ़ी बदलाव की राह पर आगे बढ़ रही है।

प्रधानमंत्री का रोड शो एक तरह का सांकेतिक प्रयास था, जो दिल्ली भाजपा के लिए सड़क पर बड़े संघर्ष का संदेश देने के साथ ही प्रधानमंत्री के पूरे सहयोग का भरोसा भी था। यही वजह है कि कार्यकारिणी की बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी दो टूक कहा कि गुजरात की तरह बाकी प्रदेश भी प्रचार के लिए मोदी की मेहनत से सीख लें। दिल्ली के लिए तो साफ है कि भाजपा ने बीते कुछ महीनों से आम आदमी पार्टी के खिलाफ जो अभियान छेड़ा है, वह अब और तेज होगा।