मालदीव के पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन एवं तकनीकी राज्यमंत्री अली सोलिह पर सोमवार को राजधानी माले के हुल्हुमाले में एक व्यक्ति ने चाकू से हमला किया। कुरान की आयतें पढ़ने के बाद हमलावर उनका गला रेतने पर अमादा था, लेकिन वह बच गए। हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोलिह जुम्हूरी पार्टी (जेपी) के प्रवक्ता भी हैं, जो राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह की सत्तारूढ़ मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) की गठबंधन सहयोगी है।
दि टाइम्स आफ अड्डु के अनुसार, हमले के समय सोलिह मोटरसाइकिल पर सवार होने जा रहे थे। हमलावर ने पीछे से उनकी गर्दन पर हमला किया था। वह निशाना चूक गया, लेकिन सोलिह की बाई बांह चोटिल हो गई। सोलिह तुरंत मोटरसाइकिल से उतर गए और बचने के लिए वहां से भाग निकले। हुल्हुमाले अस्पताल में सोलिह का इलाज चल रहा है। इस घटना का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। हमलावर को 15 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है। इस हमले की मालदीव की सभी पार्टियों ने कड़ी निंदा की है।
हिंद महासागर स्थित द्वीप देश मालदीव मई 2021 में सुर्खियों में रहा था। पूर्व राष्ट्रपति मुहम्मद नशीद के राजधानी माले स्थित आवास के बाहर बम विस्फोट किया गया था। नशीद की कार के पास खड़ी बाइक में विस्फोटक लगाया गया था। इस हमले के बाद नशीद को विमान से जर्मनी ले जाया गया। इस्लामिक कट्टरता और आतंकी संगठनों के लिए होने वाली भर्ती को लेकर मालदीव खतरे का सामना कर रहा है। स्पीकर नशीद के साथ राष्ट्रपति सोलिह के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार को शासन और सामाजिक मानदंडों के प्रति अपने दृष्टिकोण में लोकतांत्रिक और उदार माना जाता है। एमडीपी अंतरराष्ट्रीय समर्थन के साथ हिंद महासागर राष्ट्र में कट्टरपंथी प्रवृत्तियों के विकास के खिलाफ एक लंबी लड़ाई चला रहा है।