Breaking News

मामाअर्थ का IPO लॉन्च होते ही शिल्पा शेट्टी के अकाउंट में आए 44 करोड़!

एक्ट्रेस से बिजनेसवुमेन बनीं शिल्पा शेट्टी कुंद्रा को करोड़ों रुपए का फायदा हुआ है. मामाअर्थ का आईपीओ लॉन्च होते ही शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के अकाउंट में करीब 44 करोड़ रुपए आ गए हैं. वास्तव में मामअर्थ में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा का करीब 6 करोड़ रुपए का निवेश था. इस आईपीओ में ​शिल्पा शेट्टी ने भी अपनी हिस्सेदारी बेची है. आईपीओ आज लॉन्च हो गया है और शिल्पा शेट्टी को 600 फीसदी से ज्यादा का फायदा प्रोफिट होने का अनुमान लगाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मामाअर्थ की पेरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर लिमिटेड ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 308-324 रुपये प्रति शेयर रखा है. निवेशक इस आईपीओ में 31 अक्टूबर तक निवेश कर सकते हैं.

कितना किया था निवेश
शिल्पा शेट्टी ने मामाअर्थ में 5.83 करोड़ रुपए का निवेश किया था. जिसके बदले शिल्पा शेट्टी को लगभग 1,393,200 शेयरों मिले थे. इस लिहाज से शिल्पा शेट्टी कुंद्रा का प्रमोटर माना गया था. शिल्पा शेट्टी को उस समय 41.86 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से मिले थे. आईपीओ लॉन्च होने के बाद अब कंपनी का एक शेयर औसतन 315 रुपए में बेचा जा रहा है. अगर शिल्पा शेट्टी के कुल शेयरों को 315 रुपए से गुणा कर दिया जाए तो 43,88,58,000 रुपये अकाउंट में आ गए हैं. हालांकि, यह अनुमान है. अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि शिल्पा को अपने शेयरों के बदले में कितना पैसा मिलेगा. अभी इस बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है. प्राइस बैंड रेंज 308—324 रुपए तक है. शिल्पा को इससे ज्यादा पैसे भी मिल सकते हैं.

अभी तक का निवेश
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 1,57,44,820 शेयर रिजर्व रखे गए थे, लेकिन एक बजे तक किसी भी निवेशक की ओर से निवेश नहीं किया गया है. नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए 78,72,409 शेयर रिजर्व रखे गए थे. दोपहर एक बजे तक 79,580 शेयरों में निवेश किया है. रिटेल निवेशकों के लिए 52,48,272 शेयर रिजर्व रखे गए थे और आज एक बजे तक 11,71,666 शेयरों में निवेश किया गया है. कंपनी इंप्लॉइज के लिए 34,013 शेयर रिजर्व रख गए थे और 50,002 की ओर से बिड किया गया है.