राजधानी लखनऊ में आरपीएफ महिला सिपाही (RPF woman constable) विनीता कुमारी की चारों तरफ खूब तारीफें हो रही हैं। महिला सिपाही ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते समय फिसली युवती की जान बचा ली।
युवती प्लेटफार्म और बोगी के बीच फंसती वह चींखने लगी
लखनऊ से दिल्ली जा रही ट्रेन से एक युवती का पैर फिसल गया। इसे देख वहां मौजूद लोगों की सांस फूल गई। इससे पहवे कि युवती प्लेटफार्म और बोगी के बीच फंसती वह चींखने लगी।
युवती की चींख पुकार की आवाज सुनकर वहां तैनात आरपीएफ महिला सिपाही (RPF woman constable) ने युवती को बचा लिया। यह पूरा मामला वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते समय युवती का पैर फिसल गया
दरअसल ये पूरी घटना लखनऊ के चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर हुई। युवती लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली गोमती एक्सप्रेस में चढ़ने का प्रयास कर रही थी। चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते समय युवती का पैर फिसल गया।