महाराष्ट्र (Maharashtra) में भले ही सत्ता बदल गई हो, लेकिन राजनीतिक खेल अभी भी जारी है। अब महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (MVA के विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर (Assembly Speaker Rahul Narvekar) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (No confidence motion) पेश किया है। विधायकों का आरोप है कि स्पीकर ने सदन में बोलने नहीं दिया। इस संबंध में 39 विधायकों के हस्ताक्षर वाला पत्र विधानसभा सचिव राजेंद्र भागवत को सौंपा गया है।
बताया जा रहा है कि शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष कई बार अध्यक्ष पर यह आरोप लगा चुका है कि वह विपक्षी सदस्यों को सदन में बोलने नहीं दे रहे हैं, हालांकि सत्र आज समाप्त होना है। राज्य विधानसभा सचिव राजेंद्र भागवत के कार्यालय से इस बारे में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं मिल सकी है।
एमवीए गठबंधन में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना और शरद पवार वाली एनसीपी शामिल है। इस मामले पर विधायक सुनील केदार, सुनील प्रभु, सुरेश वरपुडकर और अनिल पाटिल ने विधान सचिव राजेंद्र भागवत को एक पत्र सौंपा है। इससे पहले एमवीए नेताओं ने इस बात के संकेत भी दिए थे।