कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) हमेशा अपने बयानों को लेकर मीडिया में सुर्खियां बटोरते रहते हैं। इस बार उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को लेकर लोगों का मिल रहा आपार समर्थन को लेकर बयान दिया है। उन्होंने (Shashi Tharoor) कहा कि ‘इसे वोटों में तब्दील करना अगली चुनौती है और यह स्वत: नहीं होगा।’ थरूर ने हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ा था( लेकिन वह चुनाव मल्लिकार्जुन खरगे से हार गए थे। थरूर (Shashi Tharoor)ने कहा कि उनकी पार्टी को 2024 के आम चुनाव में चुनौती पेश करने के लिए अन्य दलों, विशेष रूप से क्षेत्रीय दलों को साथ लेने की आवश्यकता होगी।
कांग्रेस नेता शशि थरूर (Congress Leader Shashi Tharoor) कहा कि उनका स्वयं का मानना यह है कि उनका (गांधी का) जिस तरीके से लोगों द्वारा स्वागत किया जा रहा है, वह उनकी छवि के लिए बहुत लाभकारी है। उन्होंने कहा कि अब इसे वोटों में बदलना अगली चुनौती है और यह स्वयं से नहीं होगा।’ कोविड-19 के यात्रा के लिए खतरा उत्पन्न करने के बारे में पूछे जाने पर, थरूर ने कहा कि यह यात्रा एक महीने से भी कम समय बाद 26 जनवरी को समाप्त हो जाएगी और अब तक विशेषज्ञों से आने वाले ‘संदेश’ काफी आश्वस्त करने वाले हैं।
वहीं दूसरी ओर कोरोना वैरिएंट को लेकर उन्होंने कहा ‘चीन में काफी क्षति पहुंचाने वाले कोरोना वैरिएंट की पहचान भारत में जून-जुलाई में पहले ही की जा चुकी है और कोई बड़ी आपदा नहीं हुई है।’ उन्होंने कहा कि देश को अभी भी सतर्क रहने की जरूरत है। इस हफ्ते की शुरुआत में, कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि सरकार भारत जोड़ो यात्रा को रोकने के बहाने के रूप में कोविड का इस्तेमाल कर रही है।