पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee) का विमान कोलकाता एयरपोर्ट (Kolkata Airport) पर अचानक से हवा के दबाव में आ गया पर पायलट ने सूझबूझ से विमान को सुरक्षित उतार लिया. ममता बनर्जी उत्तर प्रदेश के वाराणसी से चुनाव प्रचार ( UP Election 2022) करके पश्चिम बंगाल वापस लौट रही थीं, इसी दौरान यह घटना हुई. सूत्रों की मानें तो विमान में अचानक झटका लगने से मुख्यमंत्री की पीठ में दर्द होने की बात सामने आई है. फिलहाल इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
सूत्रों की मानें तो मौसम साफ था, लेकिन इसके बावजूद अचानक विमान हवा के दबाव की वजह से अचानक नीचे आया और विमान में झटका महसूस किया गया. हालांकि राहत की बात यह रही कि विमान सुरक्षित तरीके से लैंड कर गया. ममता बनर्जी समाजवादी पार्टी के लिए प्रचार कर उत्तर प्रदेश के वाराणसी से लौट रही थीं, इसी दौरान यह हुआ. ममता बनर्जी ने समाजवादी पार्टी के लिए प्रचार करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और इससे सूबे की सियासत काफी गरमा गई.गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अब तक 6 चरणों का चुनाव हो चुका है और आखिरी चरण के मतदान से पहले सभी पार्टियां प्रचार में जोर-शोर से जुटी हुई हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव समेत तमाम नेता इस वक्त आखिरी चरण के प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं. 7 मार्च को आखिरी चरण का मतदान होगा और 10 मार्च को चुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा. देखने वाली बात होगी कि इस बार राज्य में कौन सी पार्टी बहुमत हासिल कर पाएगी.