पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) ने एक बार फिर मोदी सरकार (Modi government) पर निशाना साधा है, सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने इस बार नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) की मूर्ति के उद्घाटन और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना की भारत यात्रा को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है। गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, ‘‘मुझे बुरा लगता है कि वे अब दिल्ली में नेताजी की मूर्ति बना रहे हैं, पहले से मौजूद मूर्ति के बारे में क्या? मुझे केंद्र सरकार के एक अधिकारी का पत्र मिला, जिसमें कहा गया है कि पीएम आज प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे और कार्यक्रम शुरू होने से पहले आप वहां आ जाएं। क्या मैं उनकी बंधुआ मजदूर हूं?‘‘
आपको बता दें की पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन करने वाले हैं। इसके साथ ही इंडिया गेट के पास नेताजी सुभाष चंद्र बोस की एक प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे, यह प्रतिमा सेंट्रल विस्टा एवेन्यू परियोजना का ही हिस्सा है। सबसे पहले पीएम मोदी कर्तव्य पथ का उद्घाटन करेंगे, जो कि राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट को जा रहा है।
शेख हसीना के दौरे को लेकर केंद्र पर हमलावर ममता!
ममता बनर्जी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की भारत यात्रा को लेकर भी मोदी सरकार की जमकर आलोचना की, ममता ने कहा कि ‘बांग्लादेश की प्रधानमंत्री भारत आईं और मुझसे मिलने की इच्छा के बावजूद बंगाल नहीं आईं, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं, लेकिन केंद्र ने भारत की उनकी आधिकारिक यात्रा का हिस्सा बनने के लिए मुझे आमंत्रित नहीं किया, मुझे नहीं पता कि बीजेपी मुझे लेकर इतने गुस्से में क्यों हैं? उन्होंने मुझे कई अधिकारिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए शिकागो, चीन सहित कई देशों की यात्रा पर जाने से रोका है।“
‘नीतीश, हेमंत और मैं 2024 के चुनाव में साथ आएंगे नजर’
ममता बनर्जी ने विपक्षी एकता को लेकर भी बड़ा एलान किया है ममता ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर एक बार फिर हुंकार भरती नजर आ रही है। ममता ने कहा है कि 2024 का चुनाव वे और बिहार के सीएम नीतिश कुमार और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन साथ मिलकर लड़ेंगे इसके साथ की कई अन्य मुख्य विपक्षी दलों के प्रमुख नेता भी बीजेपी सरकार के खिलाफ एकमत होकर चुनावी रण में उतरेंगे।