Breaking News

मजदूर दिवस: जानिए क्यों खास है ये दिन, कैसे हुई थी शुरुआत

इंटरनेशनल लेबर डे पूरे दुनियाभर में मनाये जाने वाला एक पर्व है। जिसे इंडिया में मजदूर दिवस के नाम से जाना जाता है।इसके अलावा इसे इंटरनेशनल वर्कर डे, श्रमिक दिवस और मई डे के नाम से भी सम्बोधित करते हैं। मजदूर दिवस 1 मई को पूरी दूनिया में मनाया जाता है। दूनिया के लगभग 80 देशों में इस दिन हॉलीडे होता है। अमेरिका और कनाडा में मजदूर दिवस सितम्बर महीने के पहले सोमवार को होता है। जहां एक ओर इस दिन छुट्टी होती है वहीं दूसरी ओर इस दिन कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। लोग एक-दूसरे को इस दिन विश भी करते हैं। मेहनत से काम करने वाला हर एक शख्स मजदूर है इसलिए इस शब्द से आहत होने की जगह खुश रहें।

मजदूर दिवस कोट्स एंड विशेज

1. होने दो चिराग महलों में, क्या हम को अगर दीवाली है,

मजदूर हैं हम मजदूर हैं हम मजदूर की दुनिया काली है।

2. मैं मजदूर हूं मजबूर नहीं

यह कहने में मुझे शर्म नहीं

अपने पसीने की खाता हूं,

मैं मिटटी को सोना बनाता हूं

मजदूर दिवस की शुभकामनाएं!

3. हाथो में लाठी है,

मजबूत उसकी कद-काठी है,

हर बाधा वो कर देता है दूर

दुनिया उसे कहती हैं मजदूर,

मजदूर दिवस 2020 की शुभकामनाएं!

4. अब उन की ख़्वाब-गाहों में कोई आवाज़ मत करना

बहुत थक-हार कर फ़ुटपाथ पर मज़दूर सोए हैं.