पंचांग के मुताबिक मकर संक्रांति पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि को मनाई जाती है. मकर संक्रांति का त्योहार इस बार यह 14 जनवरी को मनाया जाएगा. इस दिन सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करते हैं.
ज्योतिष के मुताबिक सूर्य का गोचर इस दिन 2.29 पी.एम पर होगा. मकर संक्राति पर दान और स्नान का खास महत्व होता है. कहते हैं कि इस दिन दान करने से कई गुना फल मिलता है. ऐेसे में जानते हैं कि मकर संक्रांति पर किन चीजों का दान शुभ रहेगा.
खिचड़ी : मकर संक्रांति पर खिचड़ी का दान करना शुभ होता है. इसके अलावा इस दिन खिचड़ी खाना भी बेहद शुभ माना गया है.
गुड़ : इस दिन गुड़ दान करना शुभ माना गया है. मान्यता है कि इसके दान से सूर्यदेव की कृपा बनी रहती है.
तेल : मकर संक्रांति के दिन तेल का दान करना बेहद शुभ माना गया है. दरअसर तेल-दान से शनि देव की विशेष कृपा मिलती है.
तिल : मकर संक्राति पर तिल का दान अच्छा माना गया है. क्योंकि इस दिन तिल का दान करने से शनि की पीड़ा से मुक्ति मिलती है.
घी : मकर संक्रांति के दिन घी का दान करने से रोजगार और करियर में तरक्की होती है.
पांच तरह के अनाज : इस दिन पांच तरह के अनाज दान करना मंगलदायी होता है. इससे हर प्रकार की मनोकामना पूरी होती है.
नमक : मकर संक्रांति पर नमक का दान शुभ माना गया है. इस दिन नमक का नया पैकेट दान करने से शुक्र ग्रह मजबूत होता है.
कंबल : मकर संक्रांति के दिन कंबल का दान भी शुभ होता है. काले कंबल का दान करने से शनि-राहु के दोष से मुक्ति मिलती है.
नए कपड़े : मकर संक्रांति पर गरीब या जरूरतमंदों को नए कपड़े दान करना शुभ माना गया है.
रेवड़ी : मकर संक्रांति के अवसर पर रेवड़ी का दान भी शुभ होता है.