कुवैत में आग लगने की घटना में मारे गए 45 भारतीयों के पार्थिव शरीर भारतीय वायुसेना का एक विमान लेकर शुक्रवार सुबह कोच्चि पहुंच गया है। बता दें गत दिनों कुवैत में एक बिल्डिंग में आगजनी की घटना पेश आई थी, जिसमें 45 भारतीय नागिरकों की मौत का समाचार मिला था। वहीं 50 के करीब लोग घायल भी हुए थे। कुवैत से भारत पहुंचा विमान में राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह भी मौजूद रहे। यह जानकारी भारतीय दूतावास ने खुद पोस्ट करके दी।
विमान के कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर एर्नाकुलम रेंज के DIG पुट्टा विमलादित्य ने कहा कि हमने शवों को प्राप्त करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली हैं। पीड़ितों के परिवार के सदस्यों के साथ भी बातचीत की है। जैसे ही शव मिल जाएंगे, तो उन्हें उचित तरीके से उनके संबंधित स्थानों पर ले जाया जाएगा। कुवैत से जो शव आए है उसमें 23 केरल के, 7 तमिलनाडु के और 1 कर्नाटक का है।