Breaking News

भारत रत्न लता मंगेशकर का निधन, शोक में डूबा देश

भारत की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है. देश के कोने-कोने में लता मंगेशकर के जल्द स्वस्थ होने के लिए यज्ञ किए गए, लेकिन फिर भी स्वर कोकिला जिंदगी की जंग जीत न सकीं और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.

Lata Mangeshkar admitted on Saturday night has COVID 19 and pneumonia know  how she became corona positive ss - Lata Mangeshkar कोरोना-निमोनिया से लड़  रही हैं जंग, शनिवार रात से हैं अस्पताल

वह पिछले काफी समय से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं. उन्हें कोविड हुआ था. हालांकि, कोविड से वह ठीक हो गई थीं, लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था. शनिवार की सुबह उनकी हालत फिर से बिगड़ी और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. स्वर कोकिला के निधन से पूरा देश गमगीन है.