Realme GT 3 भारत में लॉन्च होने से पहले गीकबेंच पर नजर आया है। आपको बता दें कि Realme ने हाल ही में कंफर्म किया था कि वह MWC 2023 के दौरान ग्लोबल मार्केट में 28 फरवरी को Realme GT 3 को पेश करेगी। अब तक फोन के डिजाइन और 240W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के अलावा किसी स्पेसिफिकेशंस की कोई जानकारी नहीं मिली थी। अब यह फोन गीकबेंच साइट पर नजर आया है, जहां पर इसके अन्य स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है।
Realme RMX3709 लेबल वाला एक फोन आज गीकबेंच पर नजर आया है। आपको बता दें कि यह फोन हाल ही में इंडोनेशिया के TKDN, यूरोप के EEC और ब्लूटूथ SIG जैसे अन्य प्लेटफॉर्म पर भी नजर आया है। यह Realme GT 3 240W मॉनीकर के साथ थाईलैंड के NBTC डाटाबेस पर नजर आया है।
Realme GT 3 240W की गीकबेंच लिस्टिंग पर से साफ होता है कि इसमें 3.00GHz क्वालकॉम चिपसेट दिया गया है। यह Snapdragon 8 Gen 1 लग रहा है, यह समान क्लॉक स्पीड के साथ Snapdragon 8 Plus Gen 1 का अंडरक्लॉक्ड वर्जन हो सकता है। आपको बता दें कि Realme GT 3 240W, Realme GT Neo 5 240W के रीब्रांडेड वर्जन के तौर पर आ सकता है, जिसे इस महीने के शुरू में चीन में लॉन्च किया गया था।
गीकबेंच लिस्टिंग में यह पता चलता है कि फोन में 16GB RAM दी गई है। यह एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन ने गीकबेंच 5 के सिंगल-कोर टेस्टिंग में 1265 स्कोर और मल्टी-कोर टेस्टिंग में 3885 स्कोर किया। Realme GT 3 के बाकी स्पेसिफिकेशंस Neo 5 के जैसे हो सकते हैं।
Realme GT 3 में 6.74 इंच की OLED 1.5K डिस्प्ले मिल सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। इस फोन में LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगी। बैटरी के लिए इस फोन में 4,600mAh की बैटरी आएगी। यह फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम कर सकता है। कैमरा सेटअप के लिए GT 5 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। वहीं इसके फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा मिलेगा।