Breaking News

भारत-चीन बॉर्डर मसले पर पाक सेना प्रमुख बाजवा ने जानिए क्या कहा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) की कुर्सी इस समय खतरे में हैं। यह तक माना जा रहा है कि इमरान का सत्ता से जाना (Imran’s departure from power) लगभग तय माना जा रहा है, हालांकि इमरान बार-बार सत्ता में बने रहने का दावा कर रहे हैं, किन्तु पाकिस्तान में तनाव बढ़ता जा रहा है। इस्लामाबाद में रेड अलर्ट घोषित (Red alert declared in Islamabad) कर दिया गया है। वहीं प्रधानमंत्री पद के दावेदार विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।

दूसरी तरफ पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में इस्लामाबाद सुरक्षा सम्मेलन जारी है। इस सम्मेलन में पाकिस्तान के टॉप सुरक्षा अधिकारी भाग ले रहे हैं। पाकिस्तान ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद युसूफ और सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने भी अपनी बात रखी है। बाजवा ने अफगानिस्तान, यूक्रेन और भारत के साथ ही भारत और चीन को लेकर भी अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा है कि भारत-चीन सीमा विवाद हमारे लिए भी बड़ी चिंता का विषय है और हम चाहते हैं कि इसे बातचीत और कूटनीति के जरिए जल्द से जल्द सुलझाया जाए।

पाक प्रमुख बाजवा ने कहा कि भारत के साथ सभी विवादों को बातचीत के जरिए शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाया जाना चाहिए। इस्लामाबाद कश्मीर सहित सभी लंबित मसलों को कूटनीति के जरिए हल करने में विश्वास करता है ताकि ‘आग की लपटों को हमारे क्षेत्र से दूर रखा जा सके’। उन्होंने आगे कहा है कि अगर भारत ऐसा करने के लिए सहमत होता है तो वह इस मोर्चे पर आगे बढ़ने के लिए तैयार है।विदित हो कि इस समय इमरान के इन दावों के बीच अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले इस्लामाबाद में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गयी है।

इस्लामाबाद में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद के घोषित उम्मीदवार एवं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। शहबाज की सुरक्षा में विशेष पुलिस कमांडो तैनात किये गए हैं। शहबाज ने हर सांसद की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है। अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले नेशनल असेंबली की सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है।