Breaking News

भारत की प्राचीन संस्कृति समाज की मुख्य धरोहर है, जिनका संरक्षण और जीर्णोद्धार करना सभी का परम कर्त्तव्य है : समाजसेवी अजय गोयल

रिर्पोट : सुरेंद्र सिंघल/गौरव सिंघल,वरिष्ठ संवाददाता, दैनिक संवाद,सहारनपुर मंडल।

देवबंद। प्रख्यात समाजसेवी अजय गोयल ने कहा कि भारतीय धर्म और संस्कृति पूरे विश्व में अनूठी है इसका संरक्षण एवं देखरेख करना सभी हिंदू धर्मावलंबियों का परम कर्त्तव्य है।  देवबंद की प्राचीन श्रीकृष्ण रथशाला का जीर्णोद्धार कराकर उसी धर्म का पालन किया गया है। प्रख्यात समाजसेवी अजय गोयल और उनकी पत्नी सपना गोयल ने शनिवार को अपने पूरे परिवारजनों के साथ पुनर्निर्मित्त, भव्य, वेद-ज्ञान श्रीकृष्ण रथशाला का लोकार्पण किया। इस रथशाला के जीर्णोद्धार पर करीब 10-12 लाख रूपए व्यय आया है, वह सारा व्यय प्रख्यात समाजसेवी अजय गोयल द्वारा ही किया गया है। इस रथशाला का प्रबंधन करने वाली श्रीपंचायती ठाकुरद्वारा सभा द्वारा रथशाला स्थल पर समाजसेवी अजय गोयल, उनकी पत्नी सपना गोयल और उनके परिवार के सदस्यों का अभिनंदन किया गया। समारोह की अध्यक्षता देवबंद के प्रतिष्ठित कारोबारी एवं प्रमुख समाजसेवी विनोद गुप्ता ने की।

समाजसेवी विनोद गुप्ता और विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता और जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन चौधरी राजपाल सिंह ने इस सेवा कार्य के लिए अजय गोयल और उनके परिवारजनों की भूरि-भूरि सराहना की। प्रबंध समिति के अध्यक्ष विनोद प्रकाश गुप्ता, महामंत्री अशोक गुप्ता, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार अग्रवाल, ब्रह्म सिंह पुंडीर एडवोकेट, गन्ना समिति के पूर्व अध्यक्ष ठाकुर श्याम कुमार रावत, व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं सभासद मनोज सिंघल, पूर्व सभासद एवं कई सभाओं के अध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र सिंघल, परमवीर कौशिक, राजीव गुप्ता, भाजपा सभासद विनय कुच्छल, भाजपा नेता पवन कुमार धीमान, पूर्व सभासद ऋषिपाल कश्यप, प्रबंध समिति के सुशील कुमार गुप्ता, देवीदयाल शर्मा एडवोकेट, भाजपा के वरिष्ठ व्यापारी नेता दीपक राज सिंघल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघचालक योगेंद्र कुमार गोयल, नगर कार्यवाहक जितेंद्र कुमार गोयल आदि गणमान्य लोगों ने इस महती कार्य के लिए अजय गोयल और उनके परिवार का हार्दिक अभिनंदन किया एवं आभार व्यक्त किया। प्रबंध समिति ने इस रथशाला का नामकरण अजय गोयल की स्वर्गीय माता वेद गोयल और उनके स्वर्गीय पिता ज्ञानचंद्रा गोयल के नाम पर किया है। श्रीमती वेद गोयल की आज पहली पुण्यतिथि भी थी। इस अवसर पर श्रीमती वेद गोयल को श्रद्धांजलि देने के लिए देवबंद नगर के विख्यात मां श्री त्रिपुर बाला सुंदरी देवी शक्तिपीठ परिसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। नगर के प्राचीन एवं ऐतिहासिक श्री राधावल्लभ मंदिर में आयोजित भजन संध्या के जरिए वेद गोयल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समारोह में अजय गोयल के अलावा विजय गोयल, श्रीमती बीना, मधु शर्मा, रमा अग्रवाल, दुर्गा गोयल, रेणू गुप्ता आदि भी मौजूद रहे।