Breaking News

भारत की आपत्ति पर Qatar का यूटर्न- हमने FIFA वर्ल्ड कप सेरेमनी में भगोड़े जाकिर नाइक को नहीं बुलाया

भगोड़े इस्लामी उपदेशक जाकिर नायक को फीफा विश्व कप में बुलाए जाने पर हुए बवाल के बाद अब कतर ने यू टर्न ले लिया है। कतर ने भारत को राजनयिक चैनल के माध्यम से बताया है कि जाकिर नायक को 20 नवंबर को हुई ओपनिंग सेरेमनी में नहीं बुलाया गया था। कतर ने सफाई दी है कि दोनों देशों के रिश्ते खराब करने के लिए किसी तीसरे देश ने यह गलत खबर फैलाई है।

कतर की तरफ से यह जवाब तब आया जब केंद्र सरकार की तरफ से दोहा को कहा कहा गया कि यदि उसने जाकिर नाइक को औपचारिक तौर पर फीफा वर्ल्डकप के शानदार उद्घाटन को देखने के लिए दावत दी है तो नई दिल्ली को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की यात्रा को रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। बता दें कि उपराष्ट्रपति धनखड़ ने 20 नवंबर को इस प्रोग्राम में हिस्सा लिया था।

बता दें कि पिछले कई दिनों से खबरें वायरल हो रही हैं कि कतर ने फीफा की ओपनिंग सेरेमनी में ज़ाकिर नाइक को बुलाया है. यह बात जब हिंदुस्तानियों को पता लगी तो नाराज़गी का इज़हार किया। इस पर कतर को भारत से डर सताने लगा है और अब कतर ने यू-टर्न ले लिया है।