Breaking News

भारतीय सेना ने जारी की शहीद हुए जवानों के नामों की लिस्ट, पंजाब से 4 जवान; देखें तस्वीरें

पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीन सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सैना के 20 जवान शहीद हो गए जबकि चीन सेना के 43 सैनिक इसमें मारे गए। झड़प के बाद सीमा पर दोनों के देशों के बीच हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। इस बीच भारतीय सेना ने चीन के हमले में शहीद हुए जवानों के नामों की लिस्ट जारी कर दी है।

पढ़ें शहीदों के नामों की लिस्ट-

Kundan Kumar Ojha Martyred In Face Off Clash Between India China ...
– सिपाही कुंदन कुमार

– सिपाही अमन कुमार

India-China Dispute : चीन सीमा पर झड़प में रीवा का जवान दीपक सिंह गहरवार शहीद
– दीपक सिंह

– सिपाही चंदन कुमार
– सिपाही गणेश
– सिपाही गणेश राम
– सिपाही केके ओझा
– सिपाही राजेश ओरांव
– सिपाही सीके प्रधान
– नायब सूबेदार नंदूराम

गलवान घाटी में भारत-चीन की हिंसक झड़प में बिहार का जवान शहीद, CM नीतीश ने जताया शोक
– हवलदार सुनील कुमार

Colonel Santosh Babu martyr in Ladakh India China Clash Father ...
– कर्नल बी. संतोष बाबू

पंजाब के 4 जवान

– सिपाही गुरतेज सिंह (मानसा)
– सिपाही सतनाम सिंह (गुरदासपुर)
– सिपाही गुरविंदर सिंह (संगरूर)
– नायब सूबेदार मनदीप सिंह
-सिपाही अंकुश
– सिपाही जयकिशोर सिंह
– हवलदार बिपुल रॉय


– हवलदार के. पालानी

जवानों के बीच सात घंटे तक चला था संघर्ष
सोमवार की रात को भारत और चीन के बीच में शुरू हुआ खूनी संघर्ष करीब छह-सात घंटे तक चलता रहा। मंगलवार को भारतीय हैलीकॉप्टरों ने मृतकों और घायलों को गलवान घाटी से वापस लाने के लिए 16 चक्कर लगाए थे। सरकारी सूत्रों के अनुसार बुधवार की सुबह चार जवानों के शवों को गुलवान से लेह ले जाया गया।

अब तक कर्नल सहित 20 की मौत
एलएसी पर गलवान घाटी में चीन के साथ हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हुए हैं। इससे पहले मंगलवार को दोपहर में एक कर्नल और दो जवानों के शहीद होने की खबर सामने आई थी, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, इस झड़प में 20 सैनिक शहीद हुए हैं। हिंसक टकराव होने से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।