Breaking News

भारतीय सेना के हाथ में Black Top Post, चीनी कैमरे और सर्विलांस सिस्टम उखाड़ फेंके

चीन की हिमाकत को भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। मीडिया रिपोर्टस में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सेना ने ब्लैक टॉप पोस्ट पर कब्जा कर लिया है। भारतीय सेना की स्‍पेशल फ्रंटियर फोर्स (SFF) ने चीनी सेना घुसपैठ की कोशिश को पूरी तरह नाकाम कर दिया। इसके साथ-साथ ब्लैक टॉप पोस्ट से चीनी सेना के कैमरे और सर्विलांस उपकरण हटा दिए हैं। दरअसल चीन ने भारत पर नजर रखने के लिए पैंगौंग झील के दक्षिणी किनारे पर स्थित ब्लैक टॉप पोस्ट पर कैमरा और सर्विलांस सिस्टम लगाया था। सूत्रों के मुताबिक ब्लैक टॉप पोस्ट पर कैमरा और सर्विलांस सिस्टम के लगे होने के बाद भी भारतीय सेना ने चीनी सेना को पीछे खदेड़ा और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस पोस्ट पर कब्जा कर लिया है।

China Border

 

चाइनीज अगर ब्लैक टॉप पर कब्जा जमा लेते तो उनके लिए चुशूल सेक्टर में मौजूद भारतीय सेना के तमाम पोस्ट पर नजर रखना बेहद आसान हो जाता। इसी नियत से उस रात पीएलए के करीब 300 जवान चोरी-छिपे उस इलाके में घुसने की फिराक में थे, लेकिन इलेक्ट्रोनिक सर्विलांस से भारतीय सेना के जवान चौकन्ने थे, और उन्होंने चीन की चालबाजी को समय रहते ही पूरी तरह से नाकाम कर दिया। ब्लैक टॉप नामक यह चोटी एलएसी के इस तरफ यानी भारतीय सीमा में है. अभी तक इस चोटी पर किसी भी देश का कब्जा नहीं था। चीन इस चोटी पर कब्जा जमाने की फिराक में था। सूत्रों का कहना है कि इस चोरी पर कब्जे के साथ ही भारत ने बड़ी रणनीतिक बढ़त बना ली है।