Breaking News

भारतीय सेना के प्रहार से आतंकी संगठन और उनके आका पूरी तरह बौखलाए, ये खुफिया अलर्ट आया

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सेना के Operation All Out से आतंकी संगठन और उनके आका पूरी तरह बौखलाए हुए हैं. खुफिया अलर्ट के मुताबिक, एक बार फिर सिक्योरिटी फोर्सेस (Security Forces) को आतंकी निशाना बना सकते हैं. इसके लिए आतंकी POK में घुसपैठ करने की फिराक में हैं. ख़ुफ़िया एजेंसियां 28 दिसंबर से लगातार अलर्ट जारी कर रही हैं. खुफिया एजेंसियों के अलर्ट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा की साज़िश को बेनकाब किया गया है. एजेंसियों ने अलर्ट जारी करते हुए सुरक्षाबलों को जानकारी दी है कि आतंकियों का ग्रुप भारत में घुसपैठ को तैयार है. आतंकी सुरक्षाबलों और पुलिस पर हमला कर सकते हैं. इसलिए पैरामिलिट्री फोर्स मूमेंट के दौरान बेहद सतर्कता बरतें.

अलर्ट के मुताबिक आतंकी संगठन जैश -ए-मोहम्मद आने वाले दिनों में लोकल पुलिस पर हमला कर सकता है. जैश का आतंकी ज़ाहिद अहमद वानी और उसके साथ दो आतंकी, जिसमें एक पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल है. साज़िश को पुलवामा के पास अंजाम दे सकते हैं. खुफिया एजेंसियों के दूसरे अलर्ट के मुताबिक, आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के करीब 6 आतंकी, जिनके साथ एक गाइड भी है, ये आतंकी POK के एक गांव में कैंप बनाकर रुके हुए हैं. ये किसी भी वक्त भारत की सीमा में घुसपैठ कर सकते हैं. वहीं एजेंसियों के तीसरे अलर्ट के मुताबिक, आतंकी संगठन Army Installations और पैरा मिल्ट्रीफोर्सेस पर हमला कर सकते हैं. इस साजिश के लिए 8 आतंकी, जो 2-3 ग्रुप में बंटे हुए हैं. ये फोर्सेस पर हमले कर सकते हैं. इस अलर्ट के बाद से पैरामिलिट्री फोर्सेस को पहले से ज्यादा मुस्तैद रहने को कहा गया है, ताकि आतंकी अपने मंसूबों में कामयाब न हो पाएं.