भारतीय सेना (Indian Army) हमेशा से ही अपनी दरियादिली और पक्के इरादों के लिए चर्चाओं में रही है. वो चाहे दोस्ती के मामले में हो या फिर दुश्मनी के मामले में, लेकिन कभी पीछे से भारतीय जवानों ने वार नहीं किया.
साथ ही इंडियन आर्मी हर देश की सेना को वही सम्मान देती है, जो भारत में जवानों को दिया जाता है. इसका जीता-जागता उदाहरण हाल ही में आई खबर है. जी हां पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) भारत (India) को नीचा दिखाने के लिए एक भी मौका नहीं छोड़ता है. लेकिन भारतीय जवान अपने अंदाज से लोगों का दिल जीत ही लेते हैं. इसी बीच सेना ने मानवता की नई मिसाल पेश की है.
हाल ही में भारतीय सेना (Indian Army) ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के नौगाम सेक्टर में एक पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी के कब्र की मरम्मत की है. जिसकी एक तस्वीर श्रीनगर की चिनार कमान (Chinar Corps) ने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है. इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि, ‘सितार-ए-जुर्रत मेजर मोहम्मद शबीर खान की याद में, जिनकी मृत्यु 5 मई 1972 को हिजरी संवत 1630 में नौ सिख की जवाबी कार्रवाई में हुआ.’