Breaking News

भयंकर गर्मी ने मचाया मौत का तांडवः हीट वेव से 100 से अधिक लोगों ने तोड़ा दम

मेक्सिको में भयंकर गर्मी ने मौत का तांडव मचा दिया है। हालात ये हैं कि लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं, क्योंकि लू का खतरा बढ़ गया है। मेक्सिको में भीषण गर्मी से इस साल अभी तक 112 लोगों की मौत हो चुकी है, जो 2022 की तुलना में तीन गुना अधिक है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है, जब हाल ही में राष्ट्रपति ने दावा किया था कि कुछ पत्रकारों ने गर्मी के संबंध में जानकारी बढ़ा-चढ़ाकर पेश की है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दो सप्ताह में गर्मी से मौत के मामले काफी बढ़ गए हैं। इस साल अभी तक गर्मी से हुई मौत के मामले 2022 की तुलना में करीब तीन गुना अधिक हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय आम तौर पर हर सप्ताह गर्मी से मौत के मामलों पर एक रिपोर्ट जारी करता है, लेकिन इस बार रिपोर्ट देर से जारी की गई। 18 से 24 जून में मौत के सबसे अधिक 69 मामले सामने आए। हाल के सप्ताहों में मेक्सिको के कुछ हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार तक पहुंच गया था। 11 से 17 जून के बीच देश में गर्मी से मौत के 31 मामले सामने आएं।