Breaking News

बड़ा हादसा: अफगानिस्तान में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पांच सैनिकों की मौत

अफगानिस्तान में सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें नौ अफगान सैनिकों की मौत हो गई। यह हादसा बुधवार रात मैदान वरदक जिले में हुआ। रक्षा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक बयान में बताया कि एमआई-17 हेलीकॉप्टर में चालक दल के चार सदस्यों के साथ पांच सैनिक सवार थे। प्रांत के बहसूद जिले में हेलीकॉप्टर उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जब वह एक घायल सैनिक को लेने जा रहा था। मंत्रालय ने इसके अलावा सिर्फ यह कहा कि हादसे की जांच चल रही है। रक्षा मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, वह दुर्घटना की जांच कर रहे हैं। वायु सेना के मुताबिक, हेलीकॉप्टर टेक ऑफ के समय रॉकेट से टकरा गया था।


काबुल में सरकारी बस पर हमला, तीन की मौत

काबुल में बृहस्पतिवार को एक सरकारी बस को निशाना बनाकर किए गए बम धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई और 11 घायल हो गए। काबुल के पुलिस प्रवक्ता ने हताहत लोगों के आंकड़े की पुष्टि की है। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि बस अफगान के सरकारी कर्मचारियों को ले जा रही थी। यह हमला उस समय हुआ जब अफगान सरकार, तालिबान और संयुक्त राज्य अमेरिका और रूस सहित प्रमुख देश, अफगान शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए हिंसा में कमी लाने के लिए मास्को में इकट्ठा हुए थे।