Breaking News

ब्रिटेन में सख्त लॉकडाउन जारी, कोरोना संबंधी नियमों को तोड़ने पर 10 लाख तक जुर्माना और 10 साल की सजा

कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन पाए जाने के बाद हर तरफ दहशत का माहौल है. सरकार ने देश में वायरस से बचाव के लिए सख्त लॉकडाउन के नियम बनाए हैं. कोरोना संबंधी नियमों को तोड़ने पर 10 हजार पाउंड यानी करीब 10 लाख रुपए का जुर्माना और 10 साल की सजा का प्रावधान है. हाउस ऑफ कॉमंस में स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने इन नए नियमों के बारे में जानकारी दी है. इन नियमों के तहत बाहर से आने वाले लोगों को 1750 पाउंड का वह पैकेज भी शामिल है, जिसकी बुकिंग पहले करानी होगी. इसमें 10 दिन होटल में रहने, आने-जाने और अनिवार्य दो पीसीआर टेस्ट का चार्ज भी शामिल है.

नए वेरिएंट के खिलाफ टीकाकरण अभियान ब्रिटेन कोरोना के नए वेरिएंट के खिलाफ टीकाकरण अभियान की योजना बना रहा है, जिसमें वैक्सीन मंत्री नादिम जहावी ने सुझाव दिया था कि कोरोनावायरस को रोकने के लिए वार्षिक टीका अभियान चलाया जाएगा, ताकि कोरोना के नए मामलों में काबू पाया जा सके. सरकार का लक्ष्य है कि नए कोरोना वेरिएंट के नियंत्रण के लिए एक मॉडल के रूप में फ्लू से बचाव कार्यक्रम की नकल की जाए. एनएचएस ने एक बयान में कहा, “नए टीके की उपलब्धता के लिए हम तेजी से प्रयास में जुटे हुए हैं, ताकि टीका और इलाज जल्द से जल्द रोल आउट हो सके.