कोरोना वायरस के कहर से देश बेहाल है. इस वायरस ने न जाने कितने ही लोगों को अपनों से जुदा कर दिया. हर तरफ लोग इस बीमारी के खौफ में है. इस बीच झारखंड के हजारीबाग जिले से एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया. यहां एक नवविवाहिता के हाथ की मेहंदी भी नहीं उतरी थी कि बेरहम कोरोना ने उसके पति को उससे छीन लिया. दरअसल, ये मामला है हजारीबाग के टाटीझरिया प्रखंड के झारपो गांव का. यहां पिछले गुरुवार को एक नवविवाहिता पर कोरोना काल बनकर कहर बरपा गया.
28 अप्रैल की रात प्रियंका कुमारी (22 वर्ष) की शादी बड़ी धूमधाम से हुटपा निवासी अनिल कुमार मेहता के साथ हुई थी. अनिल डीटीओ कार्यालय हजारीबाग में कार्यरत था. प्रियंका के हाथ में लगी मेहंदी छूट भी नही पाई थी कि उसके पति अनिल को कोरोना निगल गया. कोरोना वायरस के चलते अनिल की मौत हो गई. शादी के पहले से ही अनिल में कोरोना के लक्षण थे, लेकिन इन लक्षणों को नजरअंदाज कर अनिल की शादी कराई गई. नतीजा ये हुआ कि शादी के कुछ दिन बाद ही अनिल की तबीयत बिगड़ गई. आखिरकार कोरोना अनिल को अपना शिकार बना गया. पति की मौत के बाद प्रियंका का रो-रो कर बुरा हाल है. वह कभी भगवान पर ठीकरा फोड़ती, तो कभी अपनी किस्मत को दोष देती है. घटना के बाद ये बातें सामने आई कि शादी के पहले ही अनिल में कोविड के लक्षण थे. जिसे नजरअंदाज कर दोनों के बीच शादी रचा दी गई थी. लेकिन कोरोना को हल्के में लेने का नतीजा अब सबके सामने है. अनिल अब इस दुनियां में नही रहा.