100 वीमेन के इस सीज़न में उन महिलाओं के चेहरे नज़र आएंगे जिन्होंने हाल के महीनों में अंतरराष्ट्रीय मीडिया में सुर्ख़ियां बटोरी हैं. इनमें यूक्रेन के राष्ट्रपति की पत्नी ओलेना ज़ेलेंस्का और ईरानी खिलाड़ी एलनाज़ रेकाबी शामिल हैं.
एलनाज़ रेकाबी ने ईरान में महिला अधिकारों के लिए जारी प्रदर्शनों के दौरान एक खेल प्रतियोगिता में स्कार्फ़ पहने बग़ैर हिस्सा लिया जबकि उनके मुल्क में ये अनिवार्य है.
इस साल अमेरिकी सिंगर और गीतकर बिली आइलिश और भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को भी शामिल किया गया है.
बीबीसी ‘100 वीमेन’ हर साल दुनिया भर में ज़मीन से जुड़े मुद्दों पर काम कर रही स्वयंसेवी महिलाओं से लेकर वैश्विक महिला नेताओं की उपलब्धियों और उनकी कहानियों को दुनिया भर में पहुंचाता है.
बीबीसी ने ‘100 वीमेन’ कार्यक्रम को साल 2012 में दिल्ली गैंग रेप के बाद शुरू किया था ताकि मीडिया में महिलाओं से जुड़ी ख़बरों को बढ़ावा मिल सके.
ये कार्यक्रम अब अपने दसवें साल में है. इस साल इस कार्यक्रम की थीम ‘प्रगति’ है. यह सीज़न पिछले एक दशक में आए बदलावों पर एक नज़र डालेगा.
इस साल ‘100 वीमेन’ के तहत बीबीसी के टीवी, रेडियो, आई प्लेयर और वेबसाइट समेत अन्य माध्यमों पर ख़ास कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाएगा.
इस बार अमेरिकी सिंगर बिली आइलिश के साथ-साथ भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, विकलांगों के अधिकारों की पक्षधर सेल्मा ब्लेयर और हॉलीवुड आइकन रीता मोरेना के साथ किए गए इंटरव्यू भी प्रसारित किए जाएंगे.
इनमें ग्रीनलैंड के इनुएट समुदाय की जनसंख्या को नियंत्रित करने के स्कैंडल से लेकर होंडुरास में गर्भपात की दवाओं के ब्लैक मार्केट के विस्तार जैसी कहानियां शामिल हैं.
नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफ़ज़ई ने इस साल के लिए ब्राज़ील की पत्रकार और जलवायु परिवर्तन मामलों की कार्यकर्ता एलिस पताशों को नॉमिनेट किया है.
बीबीसी के महानिदेशक टिम डेवी ने कहा – ‘इस साल बीबीसी ‘100 वीमेन’ सूची में जिन महिलाओं को शामिल किया गया है, वे शानदार हैं. उन्होंने अपने काम से अपने समुदायों और समाज में योगदान दिया है. मैं गर्व करता हूं कि बीबीसी इन महिलाओं को सामने लाने के साथ ही हमारे प्रथम दर्जे की पत्रकारिता और कहानी कहने के अंदाज़ में उनकी कहानियां दुनिया भर में फैलाकर एक अहम काम कर रहा है.”
बीबीसी 100 वीमेन अपनी लिस्ट में हर साल दुनिया भर की 100 प्रेरक और प्रभावशाली महिलाओं को जगह देता है.