कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है। सीएम योगी कल यानि शुक्रवार को अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस मौके पर कार्यवाहक सीएम योगी ने बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री योगी ने सबसे पहले गृहमंत्री अमित शाह समेत पार्टी के बडे नेताओं का धन्यवाद दिया। इसके बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में ऐसा पहली बार हुआ है जब यहां पर कोई मुख्यमंत्री दोबारा सीएम चुना गया है।
ये सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के कारण ऐसा हो पाया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने जो कुछ भी सीखा है वो पीएम मोदी से सीखा है। सुशासन का मंत्र भी उन्होंने पीएम मोदी से ही सीखा है। उन्होंने कहा कि 2017 में उनके पास कोई अनुभव नहीं था लेकिन पार्टी ने मेरे ऊपर विश्वास किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है।
इस मौके पर उन्होंने बसपा और सपा पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले कोई भी सुशासन के बारे में नहीं सोचता था। सपा बसपा के समय में गरीब के विकास के बारे में कोई नहीं सोचता था। आज बीजेपी के राज में गरीबों को ध्यान में रखकर ही हर योजना बनती है। कोरोना काल में हमारा काम सभी ने देखा है। उन्होंने कहा कि जनता ने हम पर दोबारा विश्वास किया है इसलिए हम लोगों की जिम्मेदारी और बढ़ गई है।