प्रसिद्ध बालीवुड गायिका अलका याज्ञनिक दुर्लभ रोग से ग्रसित हो गई हैं। उन्हें दुर्लभ न्यूरो समस्या हो गई है और इस कारण उनकी श्रवण शक्ति खत्म हो गई है। उक्त समस्या के बारे में अलका ने अपने सोशल मीडिया अकाऊंट पर जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा कि वायरल अटैक के बाद उनको यह समस्या आई है।
Alka Yagnik Suffering from Rare Disease… अलका ने आगे लिखा है, “ मेरे डॉक्टरों ने एक वायरल अटैक के कारण रेयर सेंसरी न्यूरो नर्व हियरिंग लॉस डाइग्नोज किया है… इस अचानक, से हुए सेटबैक ने मुझे शॉक दिया है, जैसा कि मैं अब इस बीमारी के साथ कॉम्प्रोमाइज करने की कोशिश कर रही हूं तो प्लीज मुझे अपनी दुआओं में याद रखिए, अपने फैंस और यंग साथियों को मैं बहुत लाउड म्यूजिक और हेडफ़ोन के कॉन्टेक्ट में आने को लेकर वॉर्न करना चाहूंगीं, एक दिन, मैं अपनी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से हेल्थ पर होने वाले नुकसान पर भी बात करूंगीं।