ऐसा लगता है कि वाट्सऐप वॉयस कॉल के लिए एक नया इंटरफेस डेवलप कर रहा है. इंटरफेस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के एंड्रॉयड और आईओएस दोनों वर्जन का एक हिस्सा होगा. वाट्सऐप इस नए इंटरफेस के जरिए पर्सनल और ग्रुप वॉयस कॉल के लिए एक बेहतर एक्सपीरियंस लाने का टारगेट लेकर चल रहा है. WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp अब वॉयस कॉल करने वाले यूजर्स के लिए एक नया इंटरफेस पेश करने पर काम कर रहा है. हालांकि, वाट्सऐप बीटा टेस्टर के लिए भी बदलाव अभी उपलब्ध नहीं हैं.
आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं, वाट्सऐप फ्यूचर अपडेट के लिए इंटरफेस को फिर से डिजाइन कर रहा है ताकि इसे और अधिक कॉम्पैक्ट और एडवांस बनाया जा सके और इसके स्ट्रक्चर को बेहतर किया जा सके. नया रीडिजाइन फॉर्म खास तौर से ग्रुप वॉयस कॉल करते समय अच्छा लगेगा. फंक्शनैलिटी की बात करें तो कॉल स्क्रीन बिल्कुल भी नहीं बदल रही है, सभी बटन और इंटरफेस एलीमेंट मजबूती से बने हुए हैं.
ये स्क्रीनशॉट आईओएस के लिए वाट्सऐप पर लिया गया था, हालांकि, वाट्सऐप एंड्रॉयड के लिए वाट्सऐप बीटा के फ्यूचर अपडेट के लिए भी उसी रीडिजाइन की प्लानिंग बना रहा है. नया इंटरफेस अधिक कॉम्पैक्ट और एडवांस दिखता है.
वाट्सऐप पर नजर आएगा नया इंडीकेटर
रिपोर्ट के अनुसार, मेटा के स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म ऐसे इंडीकेटर जोड़ने की प्लानिंग बना रहा है जो यूजर्स को बताएगा कि इसके प्लेटफॉर्म से किए गए सभी कॉल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं. इंडीकेटर एक मैसेज के रूप में दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा, “आपकी पर्सनल कॉल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं”. इसके प्लेटफॉर्म से की गई वॉयस और वीडियो कॉल के लिए यह मैसेज एप के कॉल्स टैब में की गई या रिसीव कॉल के तहत दिखाई देगा.
बता दें, वाट्सऐप ने 2016 में अपने प्लेटफॉर्म पर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की शुरुआत की थी. इस साल की शुरुआत में, कंपनी ने अपने चैट बैकअप के लिए सिक्योरिटी बढ़ा दी है जो एंड्रॉयड यूजर्स के लिए Google ड्राइव और आईफोन यूजर्स के लिए आईक्लाउड पर स्टोर हैं. वाट्सऐप ने फीचर की घोषणा करते हुए कहा था, “न तो वाट्सऐप और न ही आपका बैकअप सर्विस प्रोवाइडर आपके बैकअप को पढ़ पाएगा और न ही इसे अनलॉक करने के लिए जरूरी ‘की’ को एक्सेस कर पाएगा.”