Breaking News

बजरंग दल प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने सीएम को पत्र भेजकर देवबंद में मांस की अवैध रूप से खुली दुकानों को बंद कराकर कार्रवाई कराए जाने की मांग

रिपोट :- गौरव सिंघल,विशेष संवाददाता,दैनिक संवाद,सहारनपुर मंडल।
 
देवबंद। बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर कहा कि देवबंद नगर में अवैध मीट/मांस की दुकानें जो बिना लाइसेंस के संचालित हो रही है तथा उन पर गौमांस भी बेचे जाने की सूचना मिलती रहती है। प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने पत्र में कहा कि देवबंद नगर में मीट/मांस  की करीब 250-300 दुकानें वर्तमान में खुली हुई है लेकिन मात्र 20 दुकानों को ही लाइसेंस स्वीकृत है।
ऐसी जानकारी मिलती रहती है कि शेष दुकानें स्थानीय पुलिस एवं खाद्य निरीक्षक की मिलीभगत से मोटी रकम देकर अवैध रूप से संचालित की जा रही हैं। उक्त मीट/मांस की दुकानों पर गौ मांस की भी बिक्री भी धड़ल्ले से स्थानीय पुलिस/प्रशासन की नाक के नीचे हो रही है, जबकि देवबंद नगर में पशु कटाई (बुचडखाने) का एक भी लाइसेंस किसी के पास नहीं है। केवल बाहर से ही मीट/मांस लाकर बेचे जाने का एक मात्र लाइसेंस है।
उसके बावजूद भी नगर में कई स्थानों पर अवैध रूप से पशुओं को काटकर उनका मांस अवैध रूप से अवैध दुकानों पर धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। विकास त्यागी ने पत्र की प्रति आयुक्त सहारनपुर मंडल डा. लोकेश एम. और जिलाधिकारी सहारनपुर अखिलेश सिंह  को भी प्रेषित करते हुए इस ओर ध्यान देकर देवबंद नगर में मांस की अवैध रूप से खुली दुकानों को बंद कराकर कठोर कार्रवाई कराए जाने की मांग की.