भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) जितनी अपनी बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं उतनी ही चर्चा उनकी फिटनेस की होती है. अपनी फिटनेस के दम पर ही वह आज वो मुकाम हासिल कर पाए हैं जहां वो हैं. उनकी फिटनेस का असर भारतीय टीम पर भी दिखता है. फिटनेस के कारण भी कोहली कई लोगों के आदर्श हैं और कई लोग उनसे इस मामले में प्ररेणा लेते हैं.
कोहली द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो रि-ट्वीट करते हुए क्षेत्री ने पूछा, “सारे कोचिंग सेशन का एक ही बिल भेजूं या फिर आसान किश्तों में चुकाओगे चैंपियन.” सुनील क्षेत्री और कोहली काफी अच्छे दोस्त हैं.
आईपीएल के ट्रेनिंग सेशन के दौरान कोहली एक बार क्षेत्री के साथ फुटबॉल खेलते हुए भी नजर आ चुके हैं. वायरल वीडियो में कोहली लॉन्ग शॉट की प्रैक्टिस करते काफी दूर से फ्री किक जमाते हैं. गेंद घूमते हुए नेट की ओर जाती है लेकिन जाल में फंसने के बजाए पोल से टकराकर दूर निकल जाती है. गोल से चूकने के बाद कोहली अपना चेहरा हाथों से छिपा लेते हैं.
ऐसा ही एक नाम है भारतीय फुटबॉल टीम के डिफेंडर प्रीतम कोटाल (Pritam Kotal). कोटाल कोहली की फिटनेस से काफी प्रभावित हैं. सिर्फ कोहली ही नहीं बल्कि वह अपनी राष्ट्रीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chettri) से भी इस मामले में काफी प्रभावित हैं.