Breaking News

फिल्मी अंदाज में ड्रामा: पानी की टंकी पर चढ़कर महिला ने बेटियों के साथ किया प्रदर्शन, लोगों का लगा जमावड़ा

मध्य प्रदेश के सीहोर में एक महिला अपनी बेटियों के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गई और हंगामा करने लगी. घरेलू जमीनी के विवाद के चलते महिला ने जमकर फिल्मी अंदाज में ड्रामा किया और आत्महत्या की धमकी दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची राजस्व अमले की समझाइश पर करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद महिला नीचे उतरी. इससे 15 दिन पहले भी रेहटी में इस महिला ने पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया था. महिला की समस्या का निराकरण नहीं हो सका तो वो फिर से पानी की टंकी पर चढ़ गई.


जानकारी के मुताबिक नसरुल्लागंज में बुधवार को उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक महिला घरेलू जमीनी विवाद के चलते पानी की टंकी पर चढ़ गई और हंगामा मचाने लगी. काफी समझाने के बाद उसे नीचे उतारा गया महिला ग्राम खड़गांव की रहने वाली है. इस मामले में दिनेश तोमर एसडीएम नसरुल्लागंज का कहना है कि परिवारिक जमीनी विवाद का मामला है. पिछले 10 दिन से यह हर किसी के संज्ञान में है. इनकी मां के नाम से साढ़े 11 एकड़ जमीन है. जिसमें दो भाई और दो बहन भी शामिल हैं यह महिला चाहती है बिना आवेदन से उसके हिस्से की जमीन उसे दे दी जाए. पूरी जमीन में से आधी जमीन खराब है. महिला जमीन को अपने हिसाब से लेना चाहती है. नियमानुसार एकतरफा कार्रवाई नहीं की जा सकती है. प्रशासन महिला को समझाने में लगा है लेकिन वो किसी की कुछ भी सुनने के लिए तैयार नहीं है.