Breaking News

पूर्व सीएम हॉस्पिटल में भर्ती, कोरोना वायरस से संक्रमित है फारुक अब्दुल्ला

पूरे देश में करोना के बहुत बुरे हाल चल रहे हैं। बड़े-बड़े दिग्गज अभिनेता और कलाकार भी इसकी चपेट में आ चुके हैं. अब इन नामों में एक और नाम शामिल हो चुका है और वह नाम है जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) का।  इस बात की जानकारी उनके बेटे  उमर अब्दुल्ला  (Omar Abdullah) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कोरोना का टीका(Corona Vaccine) भी लगवाया था, लेकिन उसके 28 दिनों बाद वो कोरोना पॉजिटिव पाए गये।  फारुख अब्दुल्ला के बेटे उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा कि, ‘पिता के बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती किया गया है। लोगों के संदेश और उनकी प्रार्थना के लिए हमारा परिवार आभारी है।’

वैक्सीन लेने के बावजूद भी हुए पॉजिटिव

बताते चलें कि कुछ दिन पहले 2 मार्च को ही  श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SKIMS) में  फारुक अब्दुल्ला कोरोना ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी, जिसके 28 दिन बाद ही वो कोरोना से संक्रमित हो गए थे। उनकी पॉजिटिव रिपोर्ट की खबर भी उनके बेटे उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट के जरिए दी थी और लिखा था कि, ‘मेरे पिता कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उनमें बीमारी के कुछ लक्षण हैं। ‘हमारी जांच होने तक मैं और परिवार के अन्य सदस्य स्वयं को क्वारंटीन रखूंगा। मैं पिछले कुछ दिनों में हमारे संपर्क में आए हर व्यक्ति से सभी आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील करता हूं।’

फारूक अब्दुल्ला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उनके परिवार के सभी लोग सचेत हो गये और सभी सदस्यों ने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है. हालांकि परिवार में सभी का कोरोना टेस्ट हो चुका है, इनमें से कोई भी संक्रमित नहीं पाया गया है.