Breaking News

पूर्व पीएम वाजपेयी की जयंती आज, श्रद्धांजलि देने उनके समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वह वाजपेयी की समाधि ‘सदैव अटल’ पहुंचे. यहां उन्होंने पूर्व पीएम को पुष्प अर्पित किए. पीएम मोदी के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण और हरदीप सिंह पुरी ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सदैव अटल समाधि स्थल पर उन्हें पुष्पांजलि दी.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘आदरणीय अटल जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन. अटल जी को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं. हम राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा से प्रेरित हैं. उन्होंने भारत को मजबूत और विकसित बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. उनकी विकास पहल ने लाखों भारतीयों को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है.’ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने ट्विटर पर कहा, ‘मैं अटल जी को उनकी जयंती पर नमन करता हूं. वे एक महान राष्ट्रवादी थे जिन्होंने एक प्रख्यात वक्ता, अद्भुत कवि, सक्षम प्रशासक और एक उल्लेखनीय सुधारवादी के रूप में अपनी पहचान बनाई. अटल जी के जबर्दस्त योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. अटल जी को सादर नमन!’

गृह मंत्री ने पूर्व पीएम को किया याद

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मां भारती का परम वैभव लौटाने को जीवन का ध्येय बनाकर अटल जी ने अपने अडिग सिद्धांतों व अद्भुत कर्तव्यनिष्ठा से देश में अंत्योदय व सुशासन की कल्पना को चरितार्थ कर भारतीय राजनीति को नयी दिशा दी. ऐसे अद्वितीय राष्ट्रभक्त आदरणीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें चरणवंदन. अपने प्रधानमंत्री के कार्यकाल में अटल जी ने कई दूरदर्शी निर्णय लेकर एक मजबूत भारत की नींव रखी और साथ ही देश में सुशासन की कल्पना को चरितार्थ करके दिखाया. मोदी सरकार हर वर्ष अटलजी के योगदानों का स्मरण कर बड़े उत्साह से ‘सुशासन दिवस’ मनाती है. सभी को सुशासन दिवस की शुभकामनाएं।’

‘राजनीति के आदर्श युग-पुरुष’

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा, ‘भारतीय राजनीति के आदर्श युग-पुरुष, करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक एवं पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. राष्ट्र एवं संगठन की सेवा में समर्पित, युगदृष्टा अटल जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है.’

बीजेपी को शिखर तक पहुंचाया

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को हुआ था. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को कामयाबी के शिखर पर ले जाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही. नब्बे के दशक में वह पार्टी का मुख्य चेहरा बनकर उभरे और केंद्र में पहली बार बीजेपी के नेतृत्व में सरकार बनी. प्रधानमंत्री के तौर पर वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान देश में उदारीकरण को बढ़ावा मिला और बुनियादी ढांचे और विकास को गति मिली.