Breaking News

पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ पायलट ने की अभद्र टिप्पणी, हुआ ये जोरदार एक्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ट्विटर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर निजी एयर लाइंस गो एयर ने एक पालयट को नौकरी से निकाल दिया। कंपनी ने सख्त कदम उठाते हुए वरिष्ठ पायलट को बर्खास्त किया है। गो एयर ने बयान जारी कहा कि ऐसे कृत्यों के प्रति कंपनी की जीरो टालरेंस की नीति है। कर्मचारियों के लिए कंपनी के रोजगार नियमों व नीतियों में नीतियों, जिनमें सोशल मीडिया भी शामिल है, का पालन करना अनिवार्य है।

माफी मांगी
आापत्तिजनक ट्वीट करने वाले पायलट ने बाद में पीएम से माफी भी मांगी। उन्होंने एक और ट्वीट कर लिखा, ‘मैं प्रधानमंत्री को लेकर किए गए ट्वीट्स और अन्य आपत्तिजनक ट्वीट्स के बारे में माफी मांगता हूं, जिससे किसी की भावनाएं आहत हुई हैं।’ यह भी लिखा कि, ‘मैं स्पष्ट करता हूं कि गो एयर का सीधे या परोक्ष रूप से मेरे किसी भी ट्वीट से कोई संबंध नहीं है और यह मेरे व्यक्तिगत विचार थे। मैं अपने द्वारा किए गए कार्यों के लिए पूरी जिम्मेदारी लेता हूं और अपनी गलतियों के लिए माफी मांगना चाहता हूं और परिणाम को स्वेच्छा से स्वीकार करना चाहता हूं।’