Breaking News

पाकिस्तान में चीन की CPEC योजना के खिलाफ ग्वादर में सड़कों पर उतरे लोग

ग्वादर में चीन के लाखों करोड़ रुपए के बेल्ट एंड रोड प्रोजेक्ट यानी चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरोडिोर के खिलाफ सड़कों पर हैं। चीनी प्रोजेक्ट के खिलाफ व्यापक नाराजगी ने पाकिस्तानी राज्य बलोचिस्तान के प्रशासन को हिला दिया है। नागरिकों ने इमरान सरकार पर पाकिस्तानी के संसाधन चीन को सौंपने का आरोप लगाया है। सिंगापुर पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, इन प्रदर्शनों ने एक बार फिर पाकिस्तान में चीन के निवेश से हो रहे शोषण का खुलासा किया है। इसमें कहा गया कि कई साल पाकिस्तान में रहने के बावजूद चीन को पाकिस्तान के अंदरूनी संघर्ष देखने पड़ रहे हैं। लोग बुनियादी प्रशासन लाना चाहते हैं, लेकिन अधिकारी क्षेत्रीय संसाधन उन्हें देने के बजाए बंदरगाह बनाने में खर्च कर रहे हैं।

(सीपैक) की 2015 में 4600 करोड़ डॉलर के निवेश के साथ घोषणा की गई थी, तभी से विवाद हो रहे हैं। सीपैक पाकिस्तान के दक्षिण में अरब सागर में ग्वादर बंदरगाह को चीन के पश्चिमी प्रांत शिनजियांग से जोड़ेगा। इस परियोजना में सड़क, रेल और तेल की पाइपलाइन भी बनाई जा रही है। यह चीन का अरब देशों से संपर्क सुधारेंगे। लेकिन ग्वादर के प्रदर्शन ने साबित किया है कि सीपैक पाकिस्तान की आर्थिक प्रगति के लिए कोई रामबाण इलाज नहीं, बल्कि अधूरा विचार है। रिपोर्ट के अनुसार लोगों की चिंताओं की परवाह किए बिना एक बड़ा विकास कार्यक्रम थोपने से विफलता ही मिलेगी। चीन और पाकिस्तान को ग्वादर में अपने निवेश और प्रयासों को लेकर फिर से सोचने की जरूरत है, वरना यह प्रोजेक्ट बर्बाद होगा