पंजाब से पाकिस्तान गए एक सिख श्रद्धालु की मौत हो गई है। मृतक की पहचान जालंधर निवासी जोगिंदर सिंह के रूप में हुई है।
बता दें कि जोगिंदर सिंह बैसाखी और खालसा स्थापना दिवस के अवसर पर 9 अप्रैल को ही जत्थे के नेता अमरजीत सिंह के साथ पाकिस्तान पहुंचे थे। अभी वह ननकाना साहिब में ही थे। इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी मृत्यु हो गई।
वहीं पाकिस्तान सरकार ने शव का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया है। जल्द ही शव को अब अटारी सीमा के रास्ते भारत भेजने की कोशिश की जाएगी।
अस्पताल ननकाना साहिब की तरफ से जोगिंदर सिंह का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है। मंत्रालय और अन्य संस्थानों के अधिकारियों ने जोगिंदर सिंह के शव को भारत भेजने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।