बिग बैश लीग 2021-22 के 14वें मुकाबले में सिडनी थंडर के तेज गेंदबाज साकिब महमूद ने अपनी कहर बरपाती गेंदों से ब्रिसबेन हीट का बुरा हाल कर दिया. साकिब महमूद ने रविवार को बिग बैश में डेब्यू किया और पहले ही मैच में उन्होंने कहर बरपाने वाली गेंदबाजी की.
साकिब महमूद ने अपने डेब्यू मैच की पहली 11 गेंदों पर ही 4 बल्लेबाजों को पैवेलियन पहुंचा दिया. साकिब महमूद बिग बैश लीग में ये कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज हैं.
साकिब महमूद ने अपने पहले ओवर में 2 और फिर अगले ओवर में भी 2 विकेट लिए. साकिब महमूद का पहला शिकार क्रिस लिन रहे, जिन्होंने उनकी पहली गेंद पर चौका लगाया लेकिन तीसरी गेंद पर महमूद ने लिन को चलता कर दिया. इसी ओवर में बेन डकेट भी साकिब का शिकार बने.
साकिब महमूद ने अपने दूसरे ओवर में सैम हीजलैट और फिर जिम्मी पीयरसन का भी विकेट चटका दिया. पीयरसन का विकेट लेने के बाद साकिब महमूद को अपनी सफलता पर यकीन ही नहीं हुआ और उन्होंने अपना सिर पकड़ लिया.
बता दें साकिब महमूद ने इसी साल पाकिस्तान के खिलाफ शानदार वनडे डेब्यू करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. महमूद ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में 9 विकेट चटकाए थे. इस सीरीज में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 3-0 से रौंदा था.