Breaking News

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर 24 घंटे में दूसरा हमला, 20 से ज्यादा लोग पहुंचे थे ऑफिस

पाकिस्तान में चले रहे सियासी घटनाक्रम के बीच पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर दूसरी बार हमला हुआ है। वह इन दिनों लंदन में हैं। इस बार उनके ब्रिटेन स्थित कार्यालय को निशाना बनाया गया है। बताया जा रहा है कि, करीब 15 से 20 नकाबपोश लोगों ने उनके कार्यालय पर हमला बोला और तोड़फोड़ की। अभी तक इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

इमरान के समर्थक थे हमलावर
आरोप लगाया जा रहा है कि लंदन में नवाज शरीफ पर हमला करने वाले इमरान खान के समर्थक थे। वे सभी उनकी पार्टी पीटीआई के कार्यकर्ता थे, उनकी गाड़ियों पर पीटीआई के झंडे भी लगे हुए थे। जियो न्यूज ने इस घटना का एक वीडियो भी जारी किया है। बताया जा रहा है कि इस घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें दो नवाज शरीफ की पार्टी कार्यकर्ता व तीन हमलावर घायल हैं।

24 घंटे के अंदर दूसरा हमला
पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर ऐसा हमला 24 घंटे के अंदर दूसरी बार हुआ है। इससे पहले रविवार को उनके ऊपर किसी ने मोबाइल फेंका था। इसमें वह बाल-बाल बच गए। हालांकि, नवाज शरीफ का अंगरक्षक इससे घायल हो गया था। हमले के बाद नवाज की बेटी व पीएमएल-एन की नेता मरियम नवाज ने पीटीआई पर आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि, पीटीआई के जो लोग हिंसा का सहारा ले रहे हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए।