Breaking News

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को अचानक लगा तगड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को अचानक लगा तगड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर आपको बता दें न्यूजीलैंड के केन विलियमसन पाकिस्तान के खिलाफ हुए दूसरे T20I के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते रिटायर हर्ट हो गए थे। उनका स्कैन का रिजल्ट आना अभी बाकी है। टिम सेफर्ट उनकी जगह प्लेइंग XI में ले सकते हैं।

न्यूजीलैंड के लिए बुरी खबर सामने

पाकिस्तान के खिलाफ जारी 5 मैच की T20I सीरीज के बीच न्यूजीलैंड के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। मेजबान टीम के कप्तान केन विलियमसन हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं। इसकी पुष्टि हेड कोच गैरी स्टीड ने की। कोच का कहना है कि न्यूजीलैंड को आगामी कुछ हफ्तों में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में टीम उन्हें प्लेइंग XI में शामिल करने को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करेगी। टिम सेफर्ट प्लेइंग XI में उनकी जगह ले सकते हैं, वहीं विल यंग को उनके कवर के रूप में टीम से जुड़े हैं। केन विलियमसन पाकिस्तान के खिलाफ हुए दूसरे T20I के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते रिटायर हर्ट हो गए थे। उनका स्कैन का रिजल्ट आना अभी बाकी है।

 

विलियमसन तीसरे T20I के लिए पहले से ही उपलब्ध नहीं थे, अब उनकी यह चोट बाकी दो मैचों से भी उन्हें बाहर कर सकती है। ब्लैक कैप्स के कोच गैरी स्टीड ने पुष्टि की कि बल्लेबाज विल यंग चोट कवर के रूप में टीम में शामिल हो गए हैं। गैरी स्टीड ने कहा ‘टेस्ट मैच इतने करीब है और वह हमारी बड़ी स्कीम का हिस्सा है। इतने कम समय में और हाई प्रायोरिटी के साथ मुझे लगता है कि हम कोशिश करेंगे कि वह इसके लिए फिट हो जाएं।’

केन विलियमसन के उसी पैर पर…

कोच ने कन्फर्म किया कि केन विलियमसन के उसी पैर पर चोट लगी है जिस पर पर उन्हें आईपीएल 2023 के दौरान लगी थी। उन्होंने कहा ‘घुटने की चोट स्पष्ट रूप से एक गंभीर बात थी जिसे पूरी तरह से ठीक होने में 12 से 18 महीने तक का समय लग सकता है। उसने वापसी करके और जो किया है, उसे करने में उल्लेखनीय रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है। केन एक विलक्षण प्रशिक्षक है इसलिए शायद अपने मानकों के हिसाब से भी, उसने उतना नहीं किया है जितना वह चाहता था, लेकिन वह अभी भी परिणाम दिखा रहा है जो अपने आप में बहुत आश्चर्यजनक है।’