हाल ही में आमिर ने अपनी दूसरी पत्नी से तलाक लेने की बात कही है। आमिर की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी। ये शादी 18 अप्रैल साल 1986 में हुई थी। उस समय आमिर अपनी पत्नी रीना से बहुत प्यार करते थे। खबरों के अनुसार आमिर ने शादी के लिए रीना को कई बार प्रपोज किया, लेकिन रीना ने उनके प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया। फिर दोनों की शादी हुई, जिसके बाद दोनों का रिश्ता 16 साल तक चला। लेकिन आपसी खट पट के कारण साल 2002 में दोनो ने तलाक ले लिया।
तलाक के बाद अकेले पड़ गये आमिर
रीना से तलाक के बाद आमिर खान काफी अकेले हो गये। उस समय केवल एक ऐसे सलमान खान ही थे, जिन्होंने आमिर का साथ दिया। इसका खुलासा खुद आमिर खान ने किया था। साल 2003 में जब आमिर शो कॉफी विद करण (Koffee With Karan) में पहुंचे थे, तो इस बात से पर्दा हटाया था। यहां उन्होंने बताया कि रीना से तलाक लेने के बाद कैसे सलमान ने उनका साथ दिया था।
आमिर ने अपने अनुभव के बारे में बताया कि उस समय में वह काफी लो फील कर रहे थे। आमिर ने कहा था कि ‘सलमान खान तब मेरे जीवन में आए जब मैं अपनी जिंदगी में बहुत लो लो फील कर रहा था। मेरा उसी वक्त तलाक हुआ था।’
इसके आगे उन्होंने कहा कि ‘लेकिन बाद में हम एक-दूसरे से टकरा गए और फिर इसके बाद सलमान ने मुझसे मिलने की इच्छा जाहिर की। जिसके बाद हम फिर से मिले। हम दोनो ने एक साथ उस दिन ड्रिंक भी की। हमने एक दूसरे से जुड़ाव महसूस किया। यहीं से हमारे बीच एक सच्ची दोस्ती की शुरुआत हुई और वक्त के साथ आज तक ये केवल बढ़ी है।’
रीना से उनका तलाक बड़ा दर्दनाक
अपने तलाक के बारे में आमिर ने कहा कि ये तलाक बहुत ही दर्दनाक था। तब आमिर ने कहा था कि ‘रीना और मैं 16 साल से साथ थे। जब हम अलग हुए तो घर परिवार को भी इसका बहुत दुख हुआ था। हमने तब इस सिचुएशन को हेंडल करने का बहुत सोचा। जितना अच्छा हो सकता था हमने करने का भी प्रयास किया। हां इस बीच रीना और मैंने एक दूसरे के लिए वो प्यार और सम्मान कभी नहीं खोया।’